राजस्थान: विवादों में फिर घिरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री! बागेश्वर धाम वाले 'बाबा'के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: March 25, 2023 11:43 AM2023-03-25T11:43:31+5:302023-03-25T12:29:26+5:30

बता दें कि इससे पहले नागपुर में एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने बाबा को चुनौती दी थी और कहा था अपनी "चमत्कारिक" शक्तियों को प्रमाणित करें। उस समय में इस मुद्दे को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Rajasthan Dhirendra Krishna Shastri surrounded controversies again FIR lodged against Baba Bageshwar Dham Kumbhalgarh Fort | राजस्थान: विवादों में फिर घिरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री! बागेश्वर धाम वाले 'बाबा'के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबागेश्वर धाम वाले 'बाबा' एक बार फिर विवादों में घिर गए है। उनके खिलाफ एक एक एफआईआर दर्ज की गई है।कुम्भलगढ़ किले पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश के आरोप में यह केस दर्ज हुआ है।

जयपुर: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर हाथीपोल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भाषण सुनने के बाद कुछ युवक कुम्भलगढ़ किले पहुंचे और वहां पहले से लगे झंडे को हटाकर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की थी। ऐसे में इस आरोप में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवाद में घिरे है। इससे पहले नागपुर में एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने उन्हें चुनौती दी थी कि वे अपनी "चमत्कारिक" शक्तियों को प्रमाणित करें और इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। ऐसे में समय से पहले ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने नागपुर के कार्यकर्म को खत्म कर दिया था। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, उदयपुर में हिंदू नववर्ष के अवसर पर कथित रूप से  बागेश्वर धाम वाले 'बाबा' के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। इस आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, बाबा ने गुरुवार को एक रैली में सवाल पूछते हुए कहा था कि जिस कुम्भलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लहराए जा रहे है क्या वहां पर भगवा झंडा लहराना चाहिए। 

आरोप है कि बाबा के इस बयान के बाद पांच लोग वहां पहुंचे और किले पर से पहले से लगे झंडे को हटाकर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की थी। ऐसे में वहां पर गस्त कर रहे पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

इससे पहले भी बाबा को लेकर विवाद हो चुका है 

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से लोकप्रिय शास्त्री के मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। महाराष्ट्र के तर्कवादी श्याम मानव ने कुछ महीने पहले उन्हें अपने चमत्कार साबित करने की चुनौती दी थी। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दो दिवसीय कार्यक्रम का कुछ अंधविश्वास विरोधी संगठनों ने विरोध किया है। 

इन समूहों ने स्थानीय पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का भी अनुरोध किया था। ऐसे में अंधविश्वास विरोधी संगठनों के विरोध को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने आयोजकों को नोटिस जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि शास्त्री कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की भड़काऊ टिप्पणी न करें। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Rajasthan Dhirendra Krishna Shastri surrounded controversies again FIR lodged against Baba Bageshwar Dham Kumbhalgarh Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे