लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 4589, जानिए किस जिले में कितने हैं मरीज और कितनी हो चुकी मौतें 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 15, 2020 10:38 IST

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोटा में 29, जयपुर में 11, उदयपुर में 9 और करौल, झुंझुनूं, डूंगरपुर, दौसा, भरतपुर, बारां में एक-एक मामला सामने आया है।

Open in App
ठळक मुद्दे राजस्थान में शुक्रवार को 55 नए मामले सामने आए हैं।राजस्थान में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 4589 पहुंच गई है। 

जयपुरः कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके बावजूद इस घातक वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में शुक्रवार को 55 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 4589 पहुंच गई है। 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोटा में 29, जयपुर में 11, उदयपुर में 9 और करौल, झुंझुनूं, डूंगरपुर, दौसा, भरतपुर, बारां में एक-एक मामला सामने आया है। प्रदेश में अभी तक दो लाख, चार हजार, 243 सैंपल एकत्रित किए गए है, जिसमें से एक लाख, 97 हजार, 269 सैंपल निगेटिव निकले हैं। वहीं, 2318 सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है, जबकि 4589 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, राजास्थान में अभी 1818 कोरोना के मामले सक्रीय हैं। शुक्रवार को आठ लोग ठीक हुए है। वहीं अबतक 2646 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 2403 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। इधर, अन्य राज्यों और विदेश से आ रहे लोगों के लिए पृथक-वास के नियमों का कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि करीब दो महीने की हमारी तपस्या व्यर्थ ना जाए इसके लिए जरूरी है कि इन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। जीवन रक्षा के लिए पृथक-वास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी व श्रमिक राजस्थान आ रहे हैं ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण गांवों में नहीं फैले, इसके लिए पृथक-वास की पुख्ता व्यवस्था बेहद जरूरी है। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक प्रशासन एवं अन्य लोग मिशन भावना के साथ पृथक-वास के उद्देश्य को सफल बनाएं। 

गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा व झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जो कामयाबी हमें अभी तक मिली है उसके पीछे पृथक-वास की मजबूत व्यवस्था महत्वपूर्ण कदम रहा है, इसे और सुदृढ़ बनाकर ही हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। हमारी सरकार ने राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज अध्यादेश-2020 के तहत बाहर से आने वाले व्यक्ति के लिए पृथक-वास अनिवार्य कर दिया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाराजस्थानराजस्थान सरकारअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट