राजस्थान में कोरोना वायरस के 47 मामले आए सामने, अबतक 1935 लोग चुके संक्रमित

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2020 09:42 AM2020-04-23T09:42:05+5:302020-04-23T09:42:05+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Rajasthan corona cases updates: 47 COVID 19 positive cases reported today | राजस्थान में कोरोना वायरस के 47 मामले आए सामने, अबतक 1935 लोग चुके संक्रमित

राजस्थान में बढ़े कोरोना मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में कोरोना के 47 मामले सामने आए हैं। कोरोना के गुरुवार को जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2 और अजमेर में एक मामला सामने आया है।

जयपुरः कोराना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार (23 अप्रैल) को राजस्थान में कोरोना के 47 मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की खबर यह है कि इस घातक वायरस से आज प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 1935 हो गए हैं और अबतक 27 लोगों की मौत हुई है। 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के गुरुवार को जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2 और अजमेर में एक मामला सामने आया है। राज्य में अभी तक 66 हजार, 257 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें से 1935 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 344 लोग ठीक हो गए हैं। वही, 133 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी से उपजी संकट की इस घड़ी में किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार एफसीआई से बाजार दर पर गेहूं खरीदकर खाद्य सुरक्षा से वंचित प्रदेश के 54 लाख पात्र लोगों एवं निराश्रित व्यक्तियों समेत करीब 60 लाख जरूरतमंदों को दस-दस किलो निशुल्क गेहूं उपलब्ध कराएगी। 


उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर ही राज्य को गेहूं का आवंटन कर रही है। जबकि बीते सालों में खाद्य सुरक्षा की पात्रता के दायरे में 54 लाख लोग और आ गए हैं। मैंने इन लोगों को एनएफएसए की सूची में शामिल कर अतिरिक्त गेहूं का आवंटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

अगर देश की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 21393 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से देश में 41 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या अब 681 हो गई है। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 16454 है। वहीं, 4257 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

Web Title: Rajasthan corona cases updates: 47 COVID 19 positive cases reported today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे