राजस्‍थान में कांग्रेस की बनाई खास रणनीति लीक, भारी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने की है तैयारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 4, 2018 04:35 AM2018-07-04T04:35:36+5:302018-07-04T04:35:36+5:30

राजस्‍थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Rajasthan Congress focus on women candidate in assembly election 2018 | राजस्‍थान में कांग्रेस की बनाई खास रणनीति लीक, भारी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने की है तैयारी

राजस्‍थान में कांग्रेस की बनाई खास रणनीति लीक, भारी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने की है तैयारी

जयपुर, 4 जुलाई (रिपोर्ट- धीरेंद्र जैन): राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन के लिये बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश के दौरे पर आने से पहले से ही अपना काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इस माह के आखिर में राजस्थान के लिये बनाई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और दो सदस्य प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं।

जानकार सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी का फोकस इस बार महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा है। कमेटी के एक सदस्य ने प्रदेष में अपने विश्वस्त लोगों के जरिये सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। जिस पर महिला उम्मीदवारों का डेटा तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है।

बताया जाता है कि कमेटी के प्रदेश दौरे पर आने के बाद तैयार की जा रही महिला उम्मीदवारों की सूची समिति को सौंप दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस साल के आखिर में राजस्‍‌थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां कुल 200 सीटें हैं।

तीन राज्यों में बीजेपी से अकेले लोहा लेगी कांग्रेस, सेमीफाइनल BJP को हराने की ये है बड़ी तैयारी

भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने और संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का आमजन - विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।

गहलोत ने कहा कि 'मैं आरोप लगाता रहा हूं कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसने संस्थागत भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है, जिसके चलते प्रदेश का आमजन - विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।' उन्होंने मांग की कि सरकार योजना के तहत प्रथम फेज में मांग पत्र की राशि जमा कराने वाले लाखों गरीब किसानों के आवास में तुरन्त घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते लाखों किसान अपने आवास में घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। अधिकारियों के पास इसका कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं है।

गहलोत ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में भारी कमीशनखोरी के चलते किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Rajasthan Congress focus on women candidate in assembly election 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे