भारत: राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडियाकर्मियों को लेकर एक विवादिच बयान दिया है। डोटासरा पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मीडियाकर्मियों को डोज देने की बात कही है और पार्टी कार्यकर्ता ऐसा अगर नहीं करते हैं तो वे जाकर बीजेपी से डोज लेगें और उनके खिलाफ लिखेगें। डोटासरा का कहना है कि अगर 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना है कि पार्टी को जमकर काम करना होगा। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी के पास खाद्य सुरक्षा गारंटी अध्यादेश और अच्छे प्रोडक्टस हैं, इसके बदलौलत पर पार्टी दोनों चुनाव अच्छे से जीत सकती है। डोटासरा के मीडियाकर्मियों के इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
क्या कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने
मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं को बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर आप लोग कहीं जाओ, किसी मीटिंग या रैली में शामिल हो तो इसकी जानकारी मीडिया वालों को दो। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इनको खबर नहीं दोगे तो ये दूसरे जगह यानी बीजेपी के पास जाएंगे और वहां से डोज ले लेगें। डोटासरा ने मीडिया वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी से डोज लेने के बाद ये मीडिया वालों हमारे खिलाफ खबर लिखेगें और पार्टी को बदनाम करेगें। वहीं डोटासरा के इस बयान पर मीडिया वालों के साथ बीजेपी ने भी आपत्ती जताई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव जितने का दिया पार्टी को गुरू मंत्र
गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी पार्टी की जीत के लिए एक गुरू मंत्र बताया है। डोटासरा का कहना है कि पार्टी को आने वाले दोनों चुनावों में दो बातों पर ध्यान देना होगा जिससे उसकी जीत पक्की हो जाएगी। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के पास खाद्य सुरक्षा गारंटी अध्यादेश और अच्छे प्रोडक्टस हैं, जिस पर अगर आने वाले चुनाव पर सही से काम किया जाय, तो दोनों चुनाव में जीत हमारी पक्की है।