Rajasthan CM Death Threat: जेल में बंद कैदी ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी धमकी, पुलिस ने लिया एक्शन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 11:52 IST2025-02-22T11:52:01+5:302025-02-22T11:52:43+5:30
Rajasthan CM Death Threat: पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सालावास जेल में ट्रेस की।

Rajasthan CM Death Threat: जेल में बंद कैदी ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी धमकी, पुलिस ने लिया एक्शन
Rajasthan CM Death Threat:जेल में बंद एक कैदी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दौसा की श्यालवास केंद्रीय जेल से एक कैदी ने यह फोन किया।
अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने शुक्रवार रात मोबाइल फोन से जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और धमकी दी कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोबाइल फोन की लोकेशन श्यालवास जेल की मिली।
पुलिस ने बताया कि तड़के तीन बजे से सात बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
STORY | Prisoner threatens to kill Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2025
READ: https://t.co/TfxtG1wnmdpic.twitter.com/2gU1sAhBpc