राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज को देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया

By भाषा | Published: May 12, 2020 10:42 PM2020-05-12T22:42:41+5:302020-05-12T22:42:41+5:30

अशोक गहलोत ने पैकेज की घोषणा पर ट्वीट कर कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देर आए दुरुस्त आए।

Rajasthan CM Ashok Gehlot described Modi government's economic package as a late step | राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज को देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsअशोक गहलोत ने आगे लिखा है कि पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है।अशोक गहलोत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के इस पैकेज का हम स्वागत करते हैं।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया। गहलोत ने पैकेज की घोषणा पर ट्वीट किया, ‘'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था। देर आए दुरुस्त आए।

हम इसका स्वागत करते हैं।'’ गहलोत ने आगे लिखा है कि पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। 

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत और पाँच पिलर पर खड़ी होगी। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषण की जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। 

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा की । उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। मोदी ने कहा, ‘‘ कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा । ’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी आर्थिक घोषणाएं की थीं, रिजर्व बैंक ने फैसले किये थे । और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है..उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। 

बड़ी कामयाबी के तौर पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब कोरोना संकट शुरू हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख पीपीई और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।'

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए बताए पांच पिलर 

उन्होंने कहा, 'विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन, आशा की किरण नजर आता है। भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है'।

पीएम मोदी ने इस दौरान अर्थव्यवस्था पर कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी। पहला पिलर Economy एक ऐसी इकॉनमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए, दूसरा पिलर Infrastructure एक ऐसा Infrastructure जो आधुनिक भारत की पहचान बने'। तीसरा पिलर हमारा System, चौथा पिलर- हमारी Demography, पांचवा पिलर Demand का है।'

-पीएम मोदी ने कहा-कोरोना महामारी को शुरू हुए 4 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। दुनिया भर में 42 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है।'

PM नरेंद्र मोदी ने किया 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान

इसके साथ ही पीएम  मोदी ने बड़ी राहत देते हुए, 'यह आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ सभी पर बल दिया गया है'।

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot described Modi government's economic package as a late step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे