राजस्थान: प्रकाशन कंपनी व पाठयपुस्तक मंडल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 18, 2021 13:17 IST2021-03-18T13:17:40+5:302021-03-18T13:17:40+5:30

Rajasthan: Case filed against the publishing company and textbook board for hurting religious sentiments | राजस्थान: प्रकाशन कंपनी व पाठयपुस्तक मंडल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज

राजस्थान: प्रकाशन कंपनी व पाठयपुस्तक मंडल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज

जयपुर, 18 मार्च राजस्थान मुस्लिम फोरम ने एक किताब में इस्लाम के साथ आतंकवाद की तुलना संबंधी अंश छापने पर प्रकाशक संजीव पासबुक पब्लिशिंग हाउस के मालिक और राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मुस्लिम समाज के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज करवाया है।

लालकोठी थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुस्लिम समाज के नेताओं ने इस्लाम के साथ आतंकवाद की तुलना करने संबंधी तथ्य पुस्तक में प्रकाशित करने को लेकर आपत्ति के संबंध में बुधवार देर रात एक मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि समाज के मोहसिन रशीद खान ने पुस्तक प्रकाशक के मालिक और राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज करवाया है।

किताब में आपत्तिजनक अंश छापने से नाराज कुछ लोगों ने बुधवार को प्रकाशक के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने तोड़फोड़ में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

वहीं संजीव पासबुक पब्लिकेशन के प्रबंधक विजय शुक्ला ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान की एक पुस्तक में इस्लामिक आंतकवाद के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब को लेकर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी। संजीव प्रकाशन के निदेशक की ओर से 15 मार्च को लिखित माफी पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘ कक्षा 12 की हमारी राजनीति विज्ञान की पासबुक के पेज नंबर 395 पर हमारे लेखक की गलती से कुछ शब्द छप गये है। जिससे आप लोगों को ठेस पहुंची है और ठेस पहुंचना वाजिब भी है। उसके लिये हम क्षमा प्रार्थी है।’’

उन्होंने कहा कि जितनी भी पासबुक होलसेलर के पास है उन्हें बेचा नहीं जाएगा और अतिशीघ्र वापस मंगवाकर उन्हें नष्ट कर दिया जायेगा।

इस पाठ्य पुस्तक का प्रकाशन 2018 में भाजपा की पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। पुस्तक में आतंकवाद, राजनीति के अपराधीकरण और भ्रष्टाचार संबंधी एक अध्याय प्रकाशित किया गया था। पुस्तक के संयोजक और पुस्तक के अध्याय में प्रकाशित अंश के लेखक जोधपुर के सरकारी कॉलेज में एसोसिएटेड प्रोफेसर भंवर सिंह राठौड का सितम्बर 2020 में निधन हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Case filed against the publishing company and textbook board for hurting religious sentiments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे