Kirodi Lal Meena: भजन लाल सरकार से किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा

By धीरज मिश्रा | Updated: July 4, 2024 11:34 IST2024-07-04T11:13:45+5:302024-07-04T11:34:32+5:30

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है।

Rajasthan Cabinet minister Kirodi Lal Meena resigned | Kirodi Lal Meena: भजन लाल सरकार से किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा

फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान में भाजपा सरकार को झटका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा भजन लाल सरकार में कृषि मंत्री थे मीणा

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। वह भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी उठा रहे थे। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री की भूमिका में थे। वह राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक थे। पूर्व में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में उनका अहम योगदान था।

यहां बताते चले कि उन्होंने इस्तीफा देने के बाद अपने एक्स एकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया है। 

मीडिया गलियारों में चर्चा यह है कि किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को अपना इस्तीफा 20 जून को ही सौंप दिया था। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि वह सरकार की अहम बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे थे।

लोकसभा चुनाव हार की ली जिम्मेदारी

बीते माह लोकसभा चुनाव के परिणाम आए। भाजपा के लिए परिणाम असंतोष जैसे रहे। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान की 25 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया था। चूंकि, राजस्थान में पहले ही भाजपा सरकार थी, इसलिए यह काम इतना कठिन नहीं था।

लेकिन, जब परिणाम आए तो भाजपा को राजस्थान की 25 सीट में से 13 सीट ही मिली। 12 सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पीएम मोदी ने राजस्थान की सात सीटों की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा के कंधों पर दी थी। लेकिन, सात सीट में से तीन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

जबकि, मीणा को दौसा और टोंक लोकसभा में दबदबा है। चुनाव के दौरान मीणा ने कहा था कि इन दोनों लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे। अगर नहीं जीते तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। चुनाव परिणाम में दोनों सीट से भाजपा के उम्मीदवार हार गए। माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की यही वजह है।

Web Title: Rajasthan Cabinet minister Kirodi Lal Meena resigned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे