राजस्थान: बूंदी के न्यायाधीश को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Published: August 18, 2021 04:48 PM2021-08-18T16:48:32+5:302021-08-18T16:48:32+5:30

Rajasthan: Bundi judge receives death threats, security beefed up | राजस्थान: बूंदी के न्यायाधीश को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

राजस्थान: बूंदी के न्यायाधीश को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

राजस्थान के बूंदी में एक जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी झारखंड के धनबाद में पिछले महीने एक न्यायाधीश को वाहन से कुचलने की घटना के बाद सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में न्यायाधीश काफी चौड़ी सड़क के एक हिस्से में टहलते हुए नजर आ रहे हैं और उसी समय एक ऑटोरिक्शा उनकी तरफ बढ़ा और उन्हें पीछे की ओर से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। बूंदी जिला एवं सत्र अदालत न्यायाधीश सुधीर पारिक को 10 अगस्त को एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। न्यायाधीश ने 11 अगस्त को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। न्यायाधीश की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उद्धृत पत्र में कहा गया है, ‘‘ न्यायाधीश साहिब, हम आपको 13 सितंबर को जान से मार देंगे। खुद को बचा सकते हो तो बचा लो लेकिन आप ऐसा कर नहीं पाओगे।’’ पत्र में आगे कहा गया, ‘‘ न्याय की उम्मीद आपसे नहीं की जा सकती। इसलिए, माफिया की मदद से यह कदम उठाया गया है।’’ पत्र में कहा गया कि न्यायाधीश के परिवार ने उनका नुक़सान नहीं किया है, वरना तो उनकी योजना पूरे घर को ही विस्फोटक से उड़ा देने की थी। इसमें कहा गया, ‘‘ आपको बचने का एक मौका दिया जा रहा है, जैसा कि आप अदालत में आरोपी के लिए करते हैं।’’ पत्र में कहा गया कि पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बूंदी सिटी पुलिस थाने के निरीक्षण सहदेव मीणा ने कहा कि इस संबंध में 11 अगस्त को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जांच के संबंध में जानकारी के लिए किए गए कॉल पर बूंदी के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Bundi judge receives death threats, security beefed up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV