राजस्थान: अशोक गहलोत के दिये बिजली यूनिट छूट पर भाजपा ने कसा तंज, बोली- 'जनता को लूटने के बाद अब नौटंकी हो रही है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 1, 2023 11:05 AM2023-06-01T11:05:10+5:302023-06-01T11:08:51+5:30

राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरते हुए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस तरह की अचानक घोषणाओं से जनता के मन में अपने लिए सहानभूति नहीं पैदा कर सकती है।

Rajasthan: BJP taunts on Ashok Gehlot's power unit exemption, says- 'After looting the public, now gimmick is happening' | राजस्थान: अशोक गहलोत के दिये बिजली यूनिट छूट पर भाजपा ने कसा तंज, बोली- 'जनता को लूटने के बाद अब नौटंकी हो रही है'

राजस्थान: अशोक गहलोत के दिये बिजली यूनिट छूट पर भाजपा ने कसा तंज, बोली- 'जनता को लूटने के बाद अब नौटंकी हो रही है'

Highlightsअशोक गहलोत के 100 यूनिट बिजली के माफी ऐलान को भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने घेरा विधानसभा में नेता विपक्ष राठौर ने कहा कि गहलोत सरकार बीते साढ़े चार सालों से जनता को लूट रही हैउन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बिजली बिल के माफी की नौटंकी करके जनता से ठगी कर रही है

जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जैसे ही सूबे के हर घर में पहले 100 यूनिट बिजली के माफी का ऐलान किया, मुख्य विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गई। गहलोत सरकार को घेरते हुए भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस तरह की अचानक घोषणाओं से जनता के मन में अपने लिए सहानभूति नहीं पैदा कर सकती है।

विधानसभा में नेता विपक्ष राठौर ने यह भी कहा कि बीते साढ़े चार साल तक 'जनता को लूटने' के बाद अब गहलोत सरकार बिजली बिल के माफी की नौटंकी कर रही है। भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने लंबा-चौड़ा ट्वीट करके कहा, "घोषणावीर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, गजब की टाइमिंग है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ऊर्जावान संबोधन से आप इस कदर प्रभावित हो गये कि देर रात्रि में आपको राहत की घोषणा करने को मजबूर होना पड़ रहा है..."

इसके साथ ही भाजपा नेता राठौर ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार सबसे पहले उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी के एवज में बिजली कंपनियों को बकाया राशि का भुगतान करे। उन्होंने कहा, "बिजली बिल में कमी का लाभ जनता को तभी मिलेगा जब बिजली आपूर्ति होगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं।"

मालूम हो कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि सूबे के सभी घरों के लिए पहली 100 यूनिट बिजली की खपत माफ रहेगी यानी उसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार उन मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए पहले 100 यूनिट बिजली पर कोई शुल्क नहीं लेगी, जो लोग प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं। इसके साथ ही 200 यूनिट तक की खपत के लिए फिक्स चार्ज, फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी चार्ज भी माफ किए जाएंगे।

Web Title: Rajasthan: BJP taunts on Ashok Gehlot's power unit exemption, says- 'After looting the public, now gimmick is happening'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे