राजस्थान: भरतपुर के किसान ने बनाया 35 हजार रुपये में ट्रैक्टर

By धीरेंद्र जैन | Published: February 7, 2020 04:37 AM2020-02-07T04:37:44+5:302020-02-07T04:37:44+5:30

किसान ने ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है‘ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए नया ट्रैक्टर खरीदने की बजाय पुरानी बाइक को ही ट्रेक्टर बना दिया जिसे देखने आसपास के गांवों से लोगों का जमघट लग रहा है।

Rajasthan: Bharatpur farmer makes tractor for 35 thousand rupees | राजस्थान: भरतपुर के किसान ने बनाया 35 हजार रुपये में ट्रैक्टर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsराजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर निवासी मदन मोहन नामक किसान ने लाखों रुपये की कीमत में बनने वाला ट्रैक्टर को महज 35 हजार रुपये में बनाने का आश्चर्यजनक कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बनाने के लिए उसने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके पिछले आधे भाग को अलग कर दिया और वहां दो पहिये लगा दिये।

राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर निवासी मदन मोहन नामक किसान ने लाखों रुपये की कीमत में बनने वाला ट्रैक्टर को महज 35 हजार रुपये में बनाने का आश्चर्यजनक कारनामा कर दिखाया है। उसने ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है‘ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए नया ट्रैक्टर खरीदने की बजाय पुरानी बाइक को ही ट्रेक्टर बना दिया जिसे देखने आसपास के गांवों से लोगों का जमघट लग रहा है। यह ट्रैक्टर सभी विशेषताओं से युक्त है।

भरतपुर के भुसावर कस्बे के किसान मदन मोहन शर्मा ने इसका निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बनाने के लिए उसने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके पिछले आधे भाग को अलग कर दिया और वहां दो पहिये लगा दिये। इसके बाद उसने स्वयं ही ट्रैक्टर की चैन, पुली, हल और ट्राॅली आदि बनाए। इसके बाद किसान ने स्वयं ही वेल्डिंग करके इन उपकरणों को एक ट्रेक्टर का आकार प्रदान किया। इसके निर्माण में कुल 35 हजार रुपये खर्च हुए।

किसान मदन मोहन ने बताया कि उसने बाइक के अगले भाग में 45 किलो वजनी प्लेट वेल्डिंग करके जोड़ी ताकि जुताई के समय बाइक आगे से उठे नहीं। बाइक के इंजन के पास कूलिंग फैन लगाया गया है ताकि इंजन गर्म न हो।

Web Title: Rajasthan: Bharatpur farmer makes tractor for 35 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे