लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनाव: नरेन्द्र मोदी ने 'नेशनल हेरल्ड' मामले में गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बनाया शिष्टाचार

By भाषा | Updated: December 5, 2018 18:34 IST

मोदी ने कहा, ... ‘‘ क्या कभी किसी ने सोचा था कि ऐसे चार चार पीढ़ी से देश को चलाने वालों को एक चाय वाला... एक चाय वाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले गया।’ ’

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल हेरल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि एक 'चाय वाले' की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है। मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि ‘एक कन्फ्यूज नेतृत्व और फ्यूज पार्टी’ देश भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में बिचौलिए के पकड़े जाने से ‘पूरा परिवार’कांप रहा है।

विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सुमेरपुर (पाली) और दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप भी लगाया।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता आस्कर फर्नांडीज के खिलाफ 2011-12 का कर आकलन दोबारा खोलने की मंगलवार को मंजूरी दे दी।

इस ओर इशारा करते हुए मोदी ने यहां जनसभा में कहा, ‘‘कल उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार जीत गयी और उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उनकी सारी पुरानी चीजें खोलने का भारत सरकार को हक है। अब मैं देखता हूं कितना बचके निकलते हो?’’

आगे उन्होंने कहा, ... ‘‘ क्या कभी किसी ने सोचा था कि ऐसे चार चार पीढ़ी से देश को चलाने वालों को एक चाय वाला... एक चाय वाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले गया।’ ’

मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताते हुए कहा, ‘‘यह ईमानदारी की जीत है। देश के मेहनतकश इंसान की जीत है कि चार पीढ़ी से देश पर राज करने वाले लोगों को अदालत के दरवाजे पर जाना पड़ा और करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर निकले हैं।’’

इसके साथ मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, ‘‘इनकी चार पीढ़ी ने भ्रष्टाचार को ही अपना शिष्टाचार बना लिया था। इन्होंने, ऐसा चरित्र निर्माण कर दिया था मानो भ्रष्टाचार राजनीति का हिस्सा ही है । जिस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया, क्या वह भ्रष्टाचार से लड़ सकती है?

वहीं, दौसा में मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा, ‘‘कन्फ्यूज नेतृत्व, फ्यूज पार्टी न कांग्रेस का भला कर सकती है न देश का भला कर सकती है। न इनके पास सशक्त नेतृत्व है, न इनके पास नीति है और न ही इनके पास नीयत की संभावना है।’’

उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘चार चार पीढ़ी तक इन कांग्रेस वालों को ये आदिवासी कभी याद नहीं आए। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना, अलग बजट बना, अलग मंत्री बना।’’

सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली में राग दरबारी गाने वालों को पता नहीं चलेगा, हवा का रुख किस तरफ चल रहा है।'’

उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान में फिर भाजपा की सरकार बनने वाली है।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस में जो कुछ भी है एक परिवार है। उनके लिए उनका परिवार ही सबकुछ है। हमारे लिए तो सवा सौ करोड़ की आबादी का यह देश ... यही मेरा परिवार है’'।

वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रर्त्यपण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के ऐसे ऐसे तरीके अपनाती है, आपने देखा होगा। हम हेलीकाप्टर घोटाले में एक राजदार को पकड़ कर ले आये हैं। पूरा परिवार कांप रहा कि राजदार को ले आये हैं। अगर वह मुंह खोलेगा तो पता नहीं किसका नाम बोलेगा। हजारों करोडों रूपये का मामला हुआ है इसलिये उनको परेशानी हो रही है।’’

सुमेरपुर में किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी चार पीढी का जवाब दे, फिर चार साल का जवाब मांगे। मोदी ने कहा कि वह सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए और उन्होंने गरीबी देखी है।

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना में 'कुंभकरण' शब्द का इस्तेमाल किए जाने का जिक्र अपनी दोनों सभाओं में किया और कहा कि उन्हें 'कुंभकरण और कुंभाराम' में ही भेद मालूम नहीं है। 

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावनरेंद्र मोदीराहुल गांधीसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट