अलवर, 21 जुलाई। गौरक्षा के नाम पर एक बार फिर एक शख्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामला अलवर का है जहां अपनी दो गयों को लेकर जा रहे अकबर खान नाम के एक शख्स को भीड़ ने हत्या कर दी। मृतक अकबर खान हरियाणा का रहने वाला था।
मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हांलाकि अब तक किसी की गिरफ्तार की कोई खबर नहीं है।
हांलाकि ये पहला मामला नहीं है जब गौरक्षा के नाम पर भीड़ ने किसी शख्स की पीट-पीटकर हत्या की हो। इससे पहले साल 2017 में पहलू खान नाम के एक शख्स की भीड़ ने गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।