भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पहली बार रिश्वत में बंधी प्रकरण में 15 लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया है। जिनमें परिवहन विभाग के आठ अधिकारी और सात दलाल शामिल हैं।
अनुसंधान अधिकारी एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि इनको न्यायाधीश के घर पेश कर वहां से रिमांड पर भेज दिया गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद परिवहन विभाग के कुल 17 अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है।
एफआईआर में परिवहन विभाग के 5 गार्ड एवं 12 दलालों को भी नामजद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये आठ डीटीओ और इंस्पेक्टर को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
दलालों ने कबूल किया कि वे ट्रांसपोर्टर्स से पैसा वसूल कर अफसरों को देते थे। इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 15 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है शेष 19 में से तीन इंस्पेक्टर सहित 6 लोग फरार है। इसके बाद एसीबी ने एक और दलाल को हिरासत में लिया है।
एसीबी ने सभी 16 आरोपियों को कोर्ट मंे पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।