राजस्थानः भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से 5 साल की बच्ची की मौत, कई किमी चलना पड़ा पैदल

By अभिषेक पारीक | Published: June 8, 2021 03:03 PM2021-06-08T15:03:12+5:302021-06-08T15:03:12+5:30

तपती धूप के सफर और पानी न मिलने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी नानी के साथ पैदल जा रही थी।

Rajasthan: A 5 year old girl died due to dehydration in Jalore district | राजस्थानः भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से 5 साल की बच्ची की मौत, कई किमी चलना पड़ा पैदल

भीषण गर्मी और कच्चा रास्ता होने के चलते सुखी देवी भी बेहोश हो गई।

Highlightsजालौर जिले के रानीवाड़ा में तेज धूप और पानी की कमी से बच्ची की मौत हो गई। वृद्धा भी बेहोश होकर गिर गई थी, लेकिन हल्की बारिश से जान बच गई। वृद्ध महिला और उसकी नातिन की हालत देखकर एक चरवाहे ने सूचना दी।

विकास के दावों के बीच कई खबरें हमें हिला के रख देती हैं। ऐसी ही खबर राजस्थान के जालौर से आई है। जहां पर तपती धूप के सफर और पानी न मिलने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी नानी के साथ पैदल जा रही थी। भीषण गर्मी और कच्चा रास्ता होने के चलते नानी भी बेहोश हो गई। 

यह मामला जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील में सामने आया है। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है। इसकी परवाह न करते हुए 60 साल की सुखी देवी अपनी नातिन अंजलि के साथ सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थित अपने घर जा रही थी। सुखी देवी का रायपुर में पीहर है। रविवार को सुबह मौसम ठंडा देखकर पांच साल की नातिन के साथ पैदल ही रवाना हो गई। हालांकि बाद में तापमान बढ़ना शुरू हुआ और उमस भरा मौसम हो गया। 

जानलेवा साबित हुआ सफर

करीब 10 से 12 किमी का सफर तय करने के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई थी। उस पर भीषण गर्मी और कच्चा मार्ग होने से परेशानी और बढ़ गई। जिसे उमस ने और भी बढ़ा दिया। साथ ही महिला के पास पानी भी नहीं था। जिससे दोनों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े। 

बच्ची ने तोड़ दिया दम

बाद में एक चरवाहे ने सूरजवाड़ा के सरपंच कृष्णकुमार पुरोहित को फोन कर सूचना दी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को दफना दिया गया है। 

हल्की बूंदाबांदी से मिली राहत

महिला ने बताया कि तेज गर्मी के कारण दोनों बेहोश होकर गिर गए थे। काफी देर बाद जब हल्की बूंदाबांदी हुई तो कुछ राहत मिली। हालांकि तब तक उसकी नातिन की मौत हो गई थी। 

Web Title: Rajasthan: A 5 year old girl died due to dehydration in Jalore district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे