राजस्थान: भरतपुर के तालाब में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर और उसके तीन पोतों की मौत, परिवार ने कहा- नहीं करानी पुलिस जांच
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 30, 2019 15:03 IST2019-06-30T14:47:44+5:302019-06-30T15:03:04+5:30
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर तालाब में गिरा और पलट गया, जिससे चालक और उसके तीन पोतों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस जांच के लिए फिलहाल मना किया है।

भरतपुर के तालाब में ट्रैक्टर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। (फोटो- एएनआई)
राजस्थान के भरतपुर के तालाब में एक ट्रैक्टर गिरने से उसके चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चालक के अलावा उसके तीन पोते ट्रैक्टर पर सवार थे। यह दर्दनाक हादसा रविवार (30 जून) को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर तालाब में गिरा और पलट गया, जिससे चालक और उसके तीन पोतों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस जांच के लिए फिलहाल मना किया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक दर्दनाक हादसा कामां इलाके के बगीची गांव का है। खेत में काम करके बुजुर्ग अपने पोतों-पोतियों को ट्रैक्टर पर बैठाकर घर की और निकला था तभी रास्ते में ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित हो गई और वाहन तालाब में जा गिरा। तालाब पानी से लबालब है। ट्रैक्टर तालाब में पलटने से बुजुर्ग और बच्चे पानी से निकल नहीं सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Rajasthan:4 dead after a tractor fell into pond in Bharatpur today.Police say,“Tractor driver&his 3 grandchildren who were on tractor died on the spot after it fell into pond&overturned. Incident occurred today around 9:30 am. Family doesn’t want police investigation at present.” pic.twitter.com/qCpd7Fv4qv
— ANI (@ANI) June 30, 2019
दर्दनाक हादसे को देख चश्मदीदों ने गांववालों को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को निकाला गया। एक ही परिवार को चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम छाया हुआ है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई वे 10-12 वर्ष की उम्र के थे।