राजस्थान: कार ने बाइक में मारी टक्कर, नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत, अर्जुन पुरस्कार विजेता ड्राइवर पर आरोप

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 22, 2019 07:09 PM2019-09-22T19:09:32+5:302019-09-22T19:19:08+5:30

राजस्थान के बाड़मेर में नेशनल रैली चैंपियनशिप रेस के दौरान हुए एक हादसे में नाबालिग समेत तीन लोगों की जान चली गई। घटना के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता गौरव गिल पर आरोप लग रहा है।

Rajasthan: 3 people including a minor killed after a car driven reportedly by Arjun awardee Gaurav Gill | राजस्थान: कार ने बाइक में मारी टक्कर, नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत, अर्जुन पुरस्कार विजेता ड्राइवर पर आरोप

राजस्थान में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। (फोटो - एएनआई)

Highlightsराजस्थान में कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौतनेशनल रैली चैंपियनशिप रेस के दौरान हुआ हादसा, अर्जुन पुरस्कार विजेता गौरव गिल पर लगा आरोप

राजस्थान में एक कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिसके कारण हुए दर्दनाक हादसे में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की जान चली गई। मामला शनिवार (21 सितंबर) का है। अर्जुन पुरस्कार विजेता रैली ड्राइवर पर इस हादसे को अंजाम देने का आरोप लगा है।

कहा जा रहा है कि बाड़मेर में शनिवार को नेशनल रैली चैंपियनशिप रेस के दौरान गौरव गिल नाम के अर्जुन पुरस्कार विजेता ने अपनी कार से कथित तौर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। राजस्थान पुलिस ने कहा, ''घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।'' 



अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादस में आरोपी गौरव गिल को भी चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि जिन तीन लोगों की मौत हुई वे तोनी बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। उनकी बाइक रेसिंग ट्रैक पर घुस आई थी।

कहा जा है कि एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप 2019 के तीसरे दौर की मैक्सपीरिएंस रैली के दौरान लोगों को ट्रैक में न घुसने के लिए आगाह भी किया गया था। 

गौरव गिल के बारे में कहा जा रहा है कि वह हाल में ही रैली ड्राइवर बने हैं।

Web Title: Rajasthan: 3 people including a minor killed after a car driven reportedly by Arjun awardee Gaurav Gill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे