राजस्थान: दो माह में 4000 में से 278 लोगों को हुआ कैंसर, स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर जन स्वास्थ्य अभियान ने जताई चिंता, कहा बयान वापस ले या दें इस्तीफा

By आजाद खान | Published: February 5, 2022 11:55 AM2022-02-05T11:55:34+5:302022-02-05T12:11:19+5:30

जन स्वास्थ्य अभियान के मुताबिक, मंत्री को चिकित्सा विज्ञान का जरा भी ज्ञान नहीं हैं। वे अपना बयान वापस लें नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दें।

Rajasthan 278 people 4000 got cancer two months Health Minister said without tobacco disease Public health campaign concern | राजस्थान: दो माह में 4000 में से 278 लोगों को हुआ कैंसर, स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर जन स्वास्थ्य अभियान ने जताई चिंता, कहा बयान वापस ले या दें इस्तीफा

राजस्थान: दो माह में 4000 में से 278 लोगों को हुआ कैंसर, स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर जन स्वास्थ्य अभियान ने जताई चिंता, कहा बयान वापस ले या दें इस्तीफा

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के कैंसर पर बयान को लेकर उनकी आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा है कि तंबाकू के सेवन नहीं करने वालों को भी कैंसर हो जाता है। कैंसर को लेकर इनके बयान को जन स्वास्थ्य अभियान ने चिंताजनक बतााय है।

जयपुर:राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कैंसर को केवल बीडी और तंबाकू से नहीं जोडा जा सकता है कैंसर किसी को भी हो सकता है। मीणा ने शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस पर यह बात कही है। उन्होंने एक सेमिनार को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बात किया था। यहां पर उन्होंने कहा, ‘‘कैंसर बिना तंबाकू का सेवन करने वालों को भी होता है और कई बार जो तंबाकू ज्यादा खाते-पीते हैं उनको कभी कैंसर होता ही नहीं है।’’

आपको बता दें कि पिछले दो महीने में ही राजस्थान में 278 लोगों में कैंसर जैसी बीमारी पाई गई है। इसका पता तब चला है जब हाल ही में नौ शिविर आयोजित किए गए थे जिसमें 4000 की जांच हुई थी। 

तंबाकू पर सख्ती में क्या कहा मंत्री जी ने

मंत्री से जब यह पूछा गया कि तंबाकू की रोकथाम को लेकर सरकार क्या सख्ती कर सकती है तो उसके जवाब में मंत्री ने यह बात कही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गांव में रहा हूं और वहां लोग एक दिन में 20 बार तंबाकू का सेवन करते है और खूब बीडी और सिगरेट पीते है कभी कैंसर नहीं होता उनको और जो कभी नहीं पीते उनको भी कैंसर हो जाता है और शहरों में कौन तंबाकू खाता है…कैंसर शहरों में भी होते है...लोग बीड़ी नहीं पीते, फिर भी उनको भी कैसर होता.. कैंसर को केवल बीडी और तंबाकू से नहीं जोडा जा सकता है कैंसर किसी को भी हो सकता है।’’ 

कैंसर खानपान, रहन, सहन से हो जाता है-परसादी लाल मीणा

परसादी लाल मीणा ने आगे कहा, ‘‘कैंसर खानपान, रहन, सहन से हो जाता है यह तो चिकित्सक बता सकते है, क्यों होता हैं।’’ मंत्री के बयान की निंदा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियान ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। एक बयान में संस्थान ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का यह बयान ‘कि तंबाकू को कैंसर से नहीं जोडना चाहिए’ बेहद चौकाने वाला है। 

मंत्री के बयानों को जन स्वास्थ्य अभियान ने बतााय चिंताजनक

संस्थान ने बयान में कहा , ‘‘.....किसी राज्य के मंत्री और वह भी स्वास्थ्य विभाग के मंत्री, जिनको चिकित्सा विज्ञान का कोई भी ज्ञान नहीं है, का इस प्रकार का व्क्तव्य अनेक अर्थो में चिंताजनक है और जन स्वास्थ्य अभियान राजस्थान उनके इस व्क्तव्य की भर्त्सना करता है और मांग करता है कि उनके द्वारा जो बयान दिया है उनको तुरंत वापस लें, अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।’’ 

केवल दो महीनों में 4000 लोगों में से 278 लोगों में पाया गया है कैंसर

इससे पूर्व कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले दो महीनों में अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन (कैंसर का पता लगाने के लिये मोबाइल वैन सेवा) द्वारा 4000 लोगो की स्क्रीनिंग में 278 मरीज कैंसर से पीड़ित पाये गये। 

उन्होंने बताया कि राज्य में कैंसर बीमारी का जल्द पता लगाने और उसका उपचार करने के लिये पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे है। 

मंत्री ने कहा कि पिछले दो महीनों में अर्ली डिटेक्शन वैन द्वारा नौ शिविर आयोजित किये गये जिसमें 4000 लोगो की जांच में 278 कैंसर मरीज पाये गये तथा उन्हें उपचार के संबंधित चिकित्सालयों में भर्ती होने का सुझाव दिया गया। 

मंत्री करते हैं लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक

मीणा ने कहा कि वैन केवल गांव से गांव तक जाकर जांच और उपचार नहीं करती बल्कि लोगो को कैंसर के बारे में जागरूक भी करते है। उन्होंने बताया कि कैंसर का जल्द पता लगना और जल्द उपचार ही बचाव है। मंत्री ने अधिकारियों को जिला अस्पतालों में कैंसर केयर यूनिट्स के मरीजों की प्रभावी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये। 

Web Title: Rajasthan 278 people 4000 got cancer two months Health Minister said without tobacco disease Public health campaign concern

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे