राज ठाकरे का 'हिंदू कार्ड'! महाराष्ट्र सरकार को दी धमकी- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो मस्जिदों के बाहर बजाएंगे 'हनुमान चालीसा'

By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2022 08:27 IST2022-04-03T08:22:35+5:302022-04-03T08:27:46+5:30

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को धमकी भरे लहजे में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा है। साथ ही उन्होंने शरद पवार पर महाराष्ट्र में जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

Raj Thackeray to Maharashtra govt- remove loudspeakers or will play Hanuman Chalisa in front of mosques | राज ठाकरे का 'हिंदू कार्ड'! महाराष्ट्र सरकार को दी धमकी- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो मस्जिदों के बाहर बजाएंगे 'हनुमान चालीसा'

लाउडस्पीकर नहीं हटे तो मस्जिदों के बाहर बजाएंगे 'हनुमान चालीसा': राज ठाकरे (फोटो- एएनआई)

Highlightsलाउडस्पीकर नहीं हटे तो मस्जिदों के बाहर बजाएंगे 'हनुमान चालीसा': राज ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार को धमकीमदरसों पर छापे मारे नरेंद्र मोदी सरकार, यहां पाकिस्तान समर्थक रहते हैं: राज ठाकरेराज ठाकरे ने शरद पवार पर भी महाराष्ट्र में जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र की सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर रखे जाएंगे और उसमें 'हनुमान चालीसा' बजाई जाएगी।

राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। आप अपने घर पर प्रार्थना कर सकते हैं लेकिन सरकार को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने को लेकर फैसला करना चाहिए। मैं अब चेतावनी दे रहा हूं....लाउडस्पीकर हटाओ या हम मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर रख देंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे।'

राज ठाकरे ने सांसदों और विधायकों को दिए जाने वाले पेंशन को भी हटाने कहा। साथ ही राज ठाकरे ने मुंबई में विधायकों को घर देने की राज्य सरकार की घोषणा की भी आलोचना की। उन्होंने कहा अगर इन्हें घर दिया जाता है पहले इनके बंगले और फार्महाउस ले लिए जाने चाहिए।

राज ठाकरे ने कहा, 'विधायकों और सांसदों की पेंशन बंद होनी चाहिए। मकान देना है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को दे दो। विधायकों को मकान क्यों दें? अगर मकान देना ही है तो उनके फार्महाउस ले लो और फिर दे दो उन्हें घर।

मस्जिदों में छापे मारे नरेंद्र मोदी सरकार

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापे मारने की भी अपील की और कहा कि वहां रहने वाले लोग 'पाकिस्तानी समर्थक' हैं। राज ठाकरे ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक यहां रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है... हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं।'

शरद पवार पर साधा निशाना

मनसे प्रमुख ने एनसीरपी प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा और कहा कि वह 1999 में अपनी पार्टी के गठन के बाद महाराष्ट्र में जातिवादी राजनीति के उदय के लिए जिम्मेदार हैं। 

राज ठाकरे ने कहा, 'एनसीपी 1999 में बनी और इसके बाद से राज्य में जातिवाद बढ़ा। ये शरद पवार द्वारा किया गया। एनसीपी ने हमेशा जाति के आधार पर राजनीति की है और लोगों के बीच विभाजन पैदा किया। अगर हम जाति की राजनीति से बाहर नहीं आएंगे तो हिंदू कैसे बनेंगे? हिंदुत्व का कौन सा झंडा हम पकड़ेंगे।'

Web Title: Raj Thackeray to Maharashtra govt- remove loudspeakers or will play Hanuman Chalisa in front of mosques

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे