बाल ठाकरे का राज ठाकरे ने साझा किया पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर शिवसेना संस्थापक ने दिया था ये बयान

By मनाली रस्तोगी | Published: May 4, 2022 12:08 PM2022-05-04T12:08:14+5:302022-05-04T12:09:31+5:30

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में बाल ठाकरे को नमाज और मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बोलते देखा जा सकता है।

Raj Thackeray shares Bal Thackeray's old video amid Hanuman Chalisa row | बाल ठाकरे का राज ठाकरे ने साझा किया पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर शिवसेना संस्थापक ने दिया था ये बयान

बाल ठाकरे का राज ठाकरे ने साझा किया पुराना वीडियो, लाउडस्पीकर पर शिवसेना संस्थापक ने दिया था ये बयान

Highlightsवीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे।

मुंबई:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के लाउडस्पीकर के बारे में बात करते हुए एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। बता दें कि राज ठाकरे ने हाल-फिलहाल में लोगों से मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा चलाने की अपील की थी। बालासाहेब ठाकरे के इस पुराने वीडियो में उन्हें सड़कों पर नमाज और मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बोलते देखा जा सकता है।

वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। यही नहीं नवनीत राणा और रवि राणा भी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने की अपनी योजना के लिए सलाखों के पीछे हैं। 

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि मंगलवार को एक खुली अपील में राज ठाकरे ने लोगों से बुधवार को मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा खेलने का आग्रह किया क्योंकि उनका 3 मई का अल्टीमेटम खत्म हो गया है। बुधवार को सुबह अजान के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं, कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज ठाकरे सहित कई मनसे नेताओं को पुलिस ने एहतियात के तौर पर नोटिस जारी किया है। यही नहीं, मनसे के मुंबई कार्यालय से लाउडस्पीकर भी जब्त किए गए हैं। 

Web Title: Raj Thackeray shares Bal Thackeray's old video amid Hanuman Chalisa row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे