राज ठाकरे ने निगम की घायल अधिकारी से मुलाकात की, कहा- मनसे अवैध फेरीवालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:00 PM2021-09-01T19:00:06+5:302021-09-01T19:00:06+5:30

Raj Thackeray met the injured officer of the corporation, said- MNS will continue the fight against illegal hawkers | राज ठाकरे ने निगम की घायल अधिकारी से मुलाकात की, कहा- मनसे अवैध फेरीवालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा

राज ठाकरे ने निगम की घायल अधिकारी से मुलाकात की, कहा- मनसे अवैध फेरीवालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक रेहड़ी-पटरीवाले व्यक्ति के हमले में घायल महिला अधिकारी से मिलने के बाद बुधवार को कहा कि अवैध फेरीवालों के बढ़ते ‘साहस’ को कुचलने की जरूरत है। मजीवाड़ा-मनपाड़ा क्षेत्र की सहायक निगम आयुक्त (एएमसी) कल्पिता पिंपले सोमवार को शहर के कासरवाड़ावली जंक्शन पर फेरी लगाने वालों को हटाने के अभियान की निगरानी कर रही थीं, तभी एक रेहड़ी-पटरी वाले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिंपले की तीन उंगलियां कट गईं और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें बचाने की कोशिश में उनके सुरक्षाकर्मी की भी एक उंगली कट गई। ठाकरे ने अस्पताल जाकर पिंपले के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला अधिकारी के साहस की प्रशंसा करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बाद में अस्पताल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने मराठी में कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी हैं लेकिन ‘ इस तरह की प्रवृत्तियों को बल मिलता जा रहा है।’’ ठाकरे की पार्टी मनसे ‘धरती पुत्रों’ के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘ अवैध फेरी लगाने वालों के खिलाफ मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की लड़ाई जारी रहेगी… इन ताकतों की ऐसी ‘हिम्मत’ को कुचलने की जरूरत है।’’ ठाकरे ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस अपना काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी। अदालत भी अपना काम कर रही है।’’ आरोपी की पहचान अमर यादव के रूप में की गई है और उसने बाद में आत्महत्या की धमकी भी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी चिल्लाते और चाकू लहराते दिखाई दे रहा है। इस घटना पर काफी हंगामा मंचा है और राजनीतिक पार्टियों और विभिन्न तबकों ने इस हमले की निंदा की है। महाराष्ट्र भाजपा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी अस्पताल जाकर पिंपले और सुरक्षाकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वाघ ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशना भी साधा। ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने कहा था कि निकाय घायल अधिकारी और उनके सुरक्षाकर्मी के इलाज का खर्च उठाएगा। ठाणे के गार्जियन मंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार मध्यरात्रि में पिंपले के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल गए थे। पिंपले पर हुए हमले की निंदा करने के लिए बुधवार को ठाणे नगर निगम की आम सभा की बैठक बिना कोई कामकाज किए स्थगित कर दी गई। एक पार्षद ने कहा कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना के विरोध में ठाणे में मौन मार्च निकाला लेकिन जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में पुलिस ने उनके मार्च को रोक दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raj Thackeray met the injured officer of the corporation, said- MNS will continue the fight against illegal hawkers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे