देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे की बीच दो घंटे तक चली मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज

By पल्लवी कुमारी | Published: January 8, 2020 06:20 AM2020-01-08T06:20:58+5:302020-01-08T06:20:58+5:30

सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फड़नवीस ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुंबई के प्रभादेवी इलाके में मुलाकात की। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद राज ठाकरे राजनीति में नई राह तलाश रहे हैं।

Raj Thackeray Meets BJP's Devendra Fadnavis Amid Reports Of A Tie-Up | देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे की बीच दो घंटे तक चली मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज

देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे की बीच दो घंटे तक चली मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज

Highlightsलोकसभा चुनाव-2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने जमकर हल्ला बोला था। बीजेपी भी शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र में नए दाव-पेंच लगाने को तैयार है। 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 7 जनवरी को तकरीबन दो घंटे तक बैठक चली। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है। लेकिन इस मुलाकात से महाराष्ट्र में नए समीकरण की चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीति गलियारे में  बीजेपी और  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। 

सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फड़नवीस ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुंबई के प्रभादेवी इलाके में मुलाकात की। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद राज ठाकरे राजनीति में नई राह तलाश रहे हैं। वहीं बीजेपी भी शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र में नए दाव-पेंच लगाने को तैयार है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने जमकर हल्ला बोला था। ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Web Title: Raj Thackeray Meets BJP's Devendra Fadnavis Amid Reports Of A Tie-Up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे