राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे अयोध्या जाकर करेंगे रामलला का दर्शन, मनसे और शिवसेना के बीच खुद को बड़ा राम भक्त साबित करने की मची होड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2022 10:07 PM2022-04-17T22:07:56+5:302022-04-17T22:10:59+5:30

मनसे प्रमुख राज टाकरे द्वारा अयोध्या जाने के ऐलान के बाद अब शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घोषणा की है कि वो अगले महीने यूपी के अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।

Raj Thackeray and Aaditya Thackeray will visit Ayodhya to see Ramlala, there is a competition between MNS and Shiv Sena to prove themselves as big Ram devotees | राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे अयोध्या जाकर करेंगे रामलला का दर्शन, मनसे और शिवसेना के बीच खुद को बड़ा राम भक्त साबित करने की मची होड़

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे इससे पूर्व उनके चाचा और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी अयोध्या जाने का ऐलान कर चुके हैंबाल ठाकरे के परिवार की दोनों पार्टियां खुद को राम भक्त घोषत करने की होड़ में लगे हुए हैं

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अगले महीने यूपी के अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। आदित्य ठाकरे अयोध्या में एक दिने के लिए रहेंगे।

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी रामजन्मभूमि मन्दिर में दर्शन करने की घोषणा की थी। आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पौत्र हैं।

आदित्य ठाकरे को पिछली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया गया था। महाराष्ट्र में इस समय उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अगाड़ी की सरकार है जिसमें शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस साझीदार हैं।

राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने की घोषणा की है। राज ठाकरे ने राम मन्दिर के निर्माण का श्रेय सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार को देते हुए कहा था कि यदि वो वहाँ जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। 

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आदित्य ठाकरे के अयोध्या भ्रमण की घोषणा से पहले उनके चाचा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया था कि वह भी पांच जून को अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने के लिए जाएंगे।

इससे पहले राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो हिंदू भाई मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर से मस्जिदों के अजान को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते है कि इस मामले में समाज की शांति भंग हो, लेकिन अगर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रहा तो उन्हें भी हनुमान चालीसा सुनना होगा।

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा था  ‘‘एक मई को मैं औरंगाबाद के संभाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पांच जून को मैं मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाऊंगा।’’

Web Title: Raj Thackeray and Aaditya Thackeray will visit Ayodhya to see Ramlala, there is a competition between MNS and Shiv Sena to prove themselves as big Ram devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे