धरतीपुत्रों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें : पायलट

By भाषा | Updated: December 6, 2020 20:13 IST2020-12-06T20:13:34+5:302020-12-06T20:13:34+5:30

Raise voice for rights of Prithvi Putras: Pilot | धरतीपुत्रों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें : पायलट

धरतीपुत्रों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें : पायलट

जयपुर, छह दिसंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किसानों के आठ दिसंबर को प्रस्तावित 'भारत बंद' का समर्थन करते हुए कहा है कि हम सभी को इनके अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,'अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है और हम सभी को इन धरतीपुत्रों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए।'

उन्होंने लिखा,' केंद्र सरकार व किसानों के मध्य असफल हुई वार्ता इस बात का प्रतीक है कि भाजपा भारत की कृषि रूपी नींव को खोखला करना चाहती है।'

इस बीच केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद का समर्थन किया है। पार्टी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा,'आठ दिसम्बर को देश के किसानों की आवाज पर आरएलपी भारत बंद का समर्थन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raise voice for rights of Prithvi Putras: Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे