कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है और देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लगातार कहा जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की डिप्टी कलेक्टर ने अपनी शादी टालने का फैसला किया है। उनका मानना है कि अगर वह शादी करती हैं तो एक लगत संदेश जाएगा।
समाचार एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल की भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी आयुष के साथ शादी होनी है। कोराना वायरस के प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी शादी टाल दी है। डिप्टी कलेक्टर शीतल की कहना है कि अगर हम आज शादी को लेकर आगे बढ़ते हैं तो एक गलत मिसाल कायम होगी।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए अनुरोध किया है। इसकी वजह से लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। पीएम मोदी के आदेशों को राज्य सरकारों की पुलिस लागू करवाने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इस दौरान उसे कई बार बल का भी प्रयोग करना पड़ रहा है, लेकिन लोग इसके बावजूद घरों से निकल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के संक्रमण की 606 मरीजों में पुष्टि की है। इस वायरस के कारण देश में दस लोगों की मौत हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 43 को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भारत में मौजूद मरीजों में 43 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह दस लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन मृतकों में शामिल दिल्ली के एक मरीज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या नौ कर दी गई। हालांकि बुधवार की शाम को महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या दस हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में मृतकों की संख्या एक-एक है। कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29 और हरियाणा में 28 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।