लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस के चलते डिप्टी कलेक्टर ने टाल दी अपनी शादी, बोलीं- गलत मिसाल होगी कायम

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 26, 2020 09:55 IST

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के संक्रमण की 606 मरीजों में पुष्टि की है। इस वायरस के कारण देश में दस लोगों की मौत हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की डिप्टी कलेक्टर ने अपनी शादी टालने का फैसला किया है।उनका मानना है कि अगर वह शादी करती हैं तो एक लगत संदेश जाएगा।

कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है और देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लगातार कहा जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की डिप्टी कलेक्टर ने अपनी शादी टालने का फैसला किया है। उनका मानना है कि अगर वह शादी करती हैं तो एक लगत संदेश जाएगा।

समाचार एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल की भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी आयुष के साथ शादी होनी है। कोराना वायरस के प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी शादी टाल दी है। डिप्टी कलेक्टर शीतल की कहना है कि अगर हम आज शादी को लेकर आगे बढ़ते हैं तो एक गलत मिसाल कायम होगी। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया था और कहा था कि 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें और क्वारंटाइन करें ताकि इस घातक कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके।

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए अनुरोध किया है। इसकी वजह से लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। पीएम मोदी के आदेशों को राज्य सरकारों की पुलिस लागू करवाने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इस दौरान उसे कई बार बल का भी प्रयोग करना पड़ रहा है, लेकिन लोग इसके बावजूद घरों से निकल रहे हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के संक्रमण की 606 मरीजों में पुष्टि की है। इस वायरस के कारण देश में दस लोगों की मौत हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 43 को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भारत में मौजूद मरीजों में 43 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह दस लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन मृतकों में शामिल दिल्ली के एक मरीज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या नौ कर दी गई। हालांकि बुधवार की शाम को महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या दस हो गई। 

आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में मृतकों की संख्या एक-एक है। कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29 और हरियाणा में 28 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल