मुंबई में बारिश का कहर, अलग-अलग हादसों में अब तक 22 लोगों की मौत
By वैशाली कुमारी | Updated: July 18, 2021 18:00 IST2021-07-18T17:23:44+5:302021-07-18T18:00:21+5:30
मुंबई की बारिश एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग हादसों में 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक दिन पहले ही करीब 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

मुंबई में पहली ही बारिश ने त्राहिमाम मचा रखा है। अब तक दो अलग-अलग हादसों में 22 लोगों ने अपनी जान गवाई।
मुंबई की बारिश एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग हादसों में 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक दिन पहले ही करीब 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पहली घटना चेंबूर के भरत नगर इलाके की है जहां दीवार के मलबे में दबने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बीएमसी के मुताबिक अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं आदित्य ठाकरे चेंबूर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पहाड़ की ओर से आए पानी के तेज बहाव को इमारत की की दीवार झेल नहीं पाई और गिर गई। दीवार आरसीसी की बनी थी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह दीवार को भी अपने साथ बहाकर ले गया। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया है।
वहीं एक अन्य घटना में दीवार ढहने से पांच लोगों की जान चली गई है। यह घटना विक्रोली इलाके की है। बारिश की वजह से मुंबई की पानी और बिजली सप्लाई पर भी असर पड़ा है, लगभग पूरे मुंबई की जलापूर्ति सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई है। भारी बारिश के चलते कई स्पेशल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है।