राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:22 IST2021-03-12T19:22:46+5:302021-03-12T19:22:46+5:30

Rain in many parts of Rajasthan, drop in temperature | राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

जयपुर, 12 मार्च राजस्थान के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के चलते कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।

जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को शाम को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के चलते शुक्रवार को कोटा, जयपुर, भरतपुर सम्भाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी है। शेखावाटी क्षेत्र में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा तथा अगले 4-5 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कोटा के मंदाना में 4.0 मिलीमीटर, देगोड़ 3.0 मिलीमीटर, बारां 3.0 मिलीमीटर, मंगरोल में 3.0 , हनुमानगढ और चूरू में 3-3 मिलीमीटर, कोटा-हवाई अड्डे में 2.8, मिलीमीटर संगोड़ (कोटा) 2.0, बूंदी में 2.0 , शाहाबाद में 2 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार सुबह से शाम तक कोटा में 5 मिलीमीटर और पिलानी में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in many parts of Rajasthan, drop in temperature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे