राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: October 14, 2021 18:13 IST2021-10-14T18:13:18+5:302021-10-14T18:13:18+5:30

Rain forecast in many areas of Rajasthan | राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान

जयपुर, 14 अक्टूबर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 16-17 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय होगा।

मौसम केंद्र के अनुसार, ‘‘इन दोनों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में 16-17 अक्टूबर को गरज के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है।’’

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में भी 16-17 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain forecast in many areas of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे