Rain Alerts: यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

By अनिल शर्मा | Updated: August 6, 2023 12:17 IST2023-08-06T12:16:17+5:302023-08-06T12:17:03+5:30

आईएमडी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश  में 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Rain Alerts issued for heavy rain with thunder in many areas of UP | Rain Alerts: यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Rain Alerts: यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Highlightsभारतीय मौसम विभाग ने कहा कि बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा के साथ गोरखपुर में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुशीनगर, संतकबीर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती के आस-पास तेज बारिश से अत्यधिक तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे ंआज गरज-चमक के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा के साथ गोरखपुर में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुशीनगर, संतकबीर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती के आस-पास तेज बारिश से अत्यधिक तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि यूपी के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश हुई है। वहीं पूर्वांचल इलाकों में किसान पानी के लिए तरस रहे हैं। वाराणसी और गाजीपुर के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई।

आईएमडी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश  में 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। हरियाणा और पंजाब में जुलाई में औसत से 40 फीसदी से अधिक बारिश हुई, जबकि दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 170 फीसदी ज्यादा पानी बरसा। यहां मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि जुलाई में हरियाणा में 59 प्रतिशत, जबकि पंजाब में 44 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई। दोनों राज्यों के कई हिस्से हाल में बाढ़ की चपेट में रहे। 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में जुलाई में 170 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई। उन्होंने बताया कि इस अवधि में सामान्य रूप से 273.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन चंडीगढ़ में 738.7 मिलीमीटर पानी बरसा।

 उधर, उत्तराखंड में टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार टूट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। चंबा के थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में भारी बारिश के कारण शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में करीब दो बजे प्रवीण दास नाम के एक व्यक्ति के मकान की दीवार टूट गयी जिससे एक कमरे में सो रहे उसके दो बच्चे-स्नेहा (12) और रणवीर (10) मलबे के नीचे दब गये।

Web Title: Rain Alerts issued for heavy rain with thunder in many areas of UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे