रेलवे ने 22,900 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन राज्यों तक पहुंचाई

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:27 IST2021-06-01T21:27:36+5:302021-06-01T21:27:36+5:30

Railways transported 22,900 tonnes of liquid medical oxygen to the states | रेलवे ने 22,900 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन राज्यों तक पहुंचाई

रेलवे ने 22,900 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन राज्यों तक पहुंचाई

नयी दिल्ली, एक जून रेलवे ने मंगलवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए अब तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में से प्रत्येक को 2,000 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

रेलवे ने कहा कि उसने अब तक विभिन्न राज्यों को 1,357 टैंकर के जरिए 22,916 टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते उपजी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यह सेवा शुरू की गई थी।

अब तक 334 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और 15 राज्यों के 39 शहरों में ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं जबकि 32 टैंकरों में 500 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर छह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली हैं।

रेलवे ने कहा, '' असम को चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए चार टैंकरों में 80 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।''

इस सेवा का लाभ उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को मिला है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत 24 अप्रैल को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways transported 22,900 tonnes of liquid medical oxygen to the states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे