CAA Protest: हिंसक प्रदर्शनों में भारतीय रेलवे की 88 करोड़ की संपत्ति क्षतिग्रस्त, सबसे ज्यादा इस इलाके में नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2019 11:39 AM2019-12-21T11:39:26+5:302019-12-21T11:39:26+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन में भारतीय रेलवे की 88 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है।

Railways property worth Rs 88 Cr damaged in protests against citizenship act | CAA Protest: हिंसक प्रदर्शनों में भारतीय रेलवे की 88 करोड़ की संपत्ति क्षतिग्रस्त, सबसे ज्यादा इस इलाके में नुकसान

रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते प्रदर्शनकारी (फाइल फोटो)

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शनिवार को आरजेडी ने बिहार बंद का आवाहन किया है। बिहार में आज बंद समर्थकों ने जगह-जगह ट्रेनें रोकनी शुरू कर दी है।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन में भारतीय रेलवे की 88 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि करीब 72 करोड़ रुपये ईस्टर्न रेलवे जोन के, 13 करोड़ रुपये साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के और तीन करोड़ रुपये नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर जोन के नुकसान हुए हैं। सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि फिलहाल एनआरसी लागू करने की योजना नहीं है। अगर एनआरसी लागू की गई तो भी किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शनिवार को आरजेडी ने बिहार बंद का आवाहन किया है। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भी हालात तनावपूर्ण हैं। असम और पश्चिम बंगाल में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। इसके अलावा कई दक्षिण भारत के राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

बिहार में बंद समर्थकों ने जगह-जगह ट्रेनें रोकनी शुरू कर दी है। अररिया में आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जा रही एक ट्रेन को रोक दिया। इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को दरियागंज में हिंसक प्रदर्शन हुआ।

Web Title: Railways property worth Rs 88 Cr damaged in protests against citizenship act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे