रेलवे की नई पहल, श्री रामायण यात्रा सर्किट पर शुरू करने जा रही है "भारत गौरव" ट्रेन, जानिए इसके बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 10, 2022 07:12 PM2022-06-10T19:12:03+5:302022-06-10T19:19:37+5:30

रेलवे श्री रामायण यात्रा सर्किट पर जल्द ही 'भारत गौरव' ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन भारत के सात नेपाल का भ्रमण करेगी और इस ट्रेन में यात्रियों को योग प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Railway's new initiative, "Bharat Gaurav" train is going to start on Shri Ramayana Yatra circuit, know about it | रेलवे की नई पहल, श्री रामायण यात्रा सर्किट पर शुरू करने जा रही है "भारत गौरव" ट्रेन, जानिए इसके बारे में

फाइल फोटो

Highlightsअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रेलवे श्री रामायण यात्रा सर्किट पर "भारत गौरव" ट्रेन चलाने जा रहा हैसफर के दौरान रेलवे यात्रियों को योग अभ्यास कराने के लिए ऑन-बोर्ड सुविधा भी उपलब्ध कराएगा "भारत गौरव" ट्रेन पड़ोसी नेपाल की धार्मिक यात्रा करने वाली देश की पहली पर्यटक ट्रेन होगी

दिल्ली: रेलवे जल्द ही 'भारत गौरव' ट्रेन यात्रा की शुरूआत करने जा रहा है, जो तीर्थयात्रियों को भारत के साथ-साथ नेपाल में भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का दर्शन कराएगी।

इतना ही नहीं इस ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे यात्रियों को योग अभ्यास कराने के लिए ऑन-बोर्ड सुविधा भी उपलब्ध कराएगा और इसके लिए प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति होगी।

इस मामले में जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर "भारत गौरव" ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से अपने सफर पर रवाना होगी।

इसके साध ही रेलवे अधिकारी ने बताया कि "भारत गौरव" ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट पर चलाई जा रही 10 कोच वाली थीम पर आधारित होगी, जिसमें प्रत्येक कोच में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया जाएगा।

ट्रेन की सभी कोच के इंटीरियर को रामायण की विभिन्न विषयों पर आधारित पोस्टर और कलाकृतियों से सजाया जाएगा और योग प्रशिक्षण के लिए दो प्रशिक्षकों को ट्रेन में नियुक्त किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को ट्रेन सफर के दौरान विभिन्न आसनों को सिखाने और उनके प्रदर्शित के लिए प्रशिक्षक उनकी सहायता करेंगे और कोच में यात्रियों को योग की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

रेलवे का कहना है कि "भारत गौरव" ट्रेन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने और पड़ोसी नेपाल की धार्मिक यात्रा करने वाली देश की पहली पर्यटक ट्रेन होगी।

इस "भारत गौरव" ट्रेन में पर्यटकों को सफर के लिए सारे कोच थर्ड एसी कोच के होंगे और यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट की यात्रा पूरी करने में 18 दिन का समय लेगी।

इस सफर में "भारत गौरव" ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट को पूरा करने के लिए नेपाल सहित देश के आठ राज्यों और कुल 12 शहरों को कवर करेगी।

इस ट्रेन की कुल क्षमता 600 यात्रियों की है, जिसमें प्रत्येक यात्रियों को सफर करने के लिए 65,000 रुपये का टिकट खरीदना होगा। दिल्ली में आगामी 17 जून को "भारत गौरव" ट्रेन के कोचों का आधिकारिक अनावरण किया जाएगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Railway's new initiative, "Bharat Gaurav" train is going to start on Shri Ramayana Yatra circuit, know about it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे