दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा पर अब घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा 26 स्पेशल ट्रेनें; जानें कब-कहां से शुरू होगी ट्रेन

By अंजली चौहान | Updated: September 30, 2024 14:50 IST2024-09-30T11:34:08+5:302024-09-30T14:50:05+5:30

Diwali, Chhath Puja & Durga Puja Festival Special Trains: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनईएफ) ने इस साल त्योहार विशेष ट्रेनों की संख्या दोगुनी कर दी है। 13 जोड़ी ट्रेनों से जल्द ही पूर्वोत्तर के उन यात्रियों को फायदा होगा, जो दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा के लिए घर लौटना चाहते हैं।

Railway to operate 26 special trains from Northeast during Diwali Chhath Durga Puja Know when and where the train will start | दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा पर अब घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा 26 स्पेशल ट्रेनें; जानें कब-कहां से शुरू होगी ट्रेन

दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा पर अब घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा 26 स्पेशल ट्रेनें; जानें कब-कहां से शुरू होगी ट्रेन

Diwali, Chhath Puja Festival Special Trains: त्योहारों के सीजन आते ही शहरों में काम करने वाले लोग अक्सर अपने घरों की ओर जाते हैं। भारत जैसे देश में जहां रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में त्योहारों के समय लोगों का सफर करना बढ़ जाता है। अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिनमें देखा जाता है कि ट्रेन यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए 678 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, इन 678 विशेष ट्रेनों में से 519 के लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

यह स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान अपेक्षित भीड़ के जवाब में, विशेष वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। यह पहली बार होगा जब वंदे भारत ट्रेन को त्योहारी सीजन के दौरान एक विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, 20 कोच वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार के विभिन्न गंतव्यों तक चलेगी। इस सेवा में पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर के मार्ग शामिल होंगे, जिससे यात्रियों को त्योहारों के लिए अपने घर पहुँचने के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे।

विशेष सेवाओं के रूप में वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत का उद्देश्य भारत में सबसे व्यस्त यात्रा मौसमों में से एक के दौरान यात्रा आराम और दक्षता को बढ़ाना है।

इससे पहले आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाने के लिए देश भर में छठ पूजा और दिवाली के अवसर पर ट्रेनों में कोच जोड़ने की भी घोषणा की। वैष्णव ने कहा, "इस त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली विशेष ट्रेनों के लिए 12,500 कोच स्वीकृत किए गए हैं। 2024-25 में, आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गईं।"

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ये त्यौहार विशेष ट्रेनें अमृतसर, गोरखपुर, बेंगलुरु, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार और श्री गंगानगर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करेंगी। ये ट्रेनें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के यात्रियों को भी सुविधा प्रदान करेंगी।

त्योहारों के इस मौसम में पूर्वोत्तर के इलाकों में अगरतला, सिलचर, नाहरलागुन, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और कटिहार जैसे इलाकों में इंटरकनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। एनएफआर ने त्योहारों के लिए 254 ट्रिप वाली 26 स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया है। वर्ष 2023 की तुलना में, एनएफआर ने त्योहारों के मौसम की इसी अवधि के दौरान चालू वर्ष 2024 के दौरान ट्रेनों और ट्रिप की संख्या लगभग दोगुनी कर दी है।

Web Title: Railway to operate 26 special trains from Northeast during Diwali Chhath Durga Puja Know when and where the train will start

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे