नई दिल्ली (23 मार्च): ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल ये बुरी खबर जयपुर और आगरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है। खबर के अनुसार ये ट्रेन जल्द बंद की जा सकती है और ये इस कारण से हो रहा है क्यों कि यात्रियों की कम संख्या है जिस कारण से उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला लिया है।
इस फैसले को सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को है, जो जयपुर से दिल्ली के रास्ते आगरा जाते थे। खबर ये भी है कि ये ट्रेन को 1 मई को से बंद कर दिया जाएगी। खबरों के मुताबिक जयपुर-आगरा शताब्दी ट्रेन में यात्रियों की संख्या जबरदस्त कम हो रही है जिस कारण से मजबूरी में ये फैसला लिया गया है।
रेलवे बोर्ड से आग्रह किया गया था कि इस ट्रेन को बंद करने की अनुमति दी जाए। ये जयपुर आगरा की सबसे ज्यादा समय पर पहुंचे वाली मानी जाती है। यह सुबह जयपुर से निकलती थी और शाम को आगरा से वापस आ जाती थी।
इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 869 रुपये और एग्जीक्युटिव क्लास के लिए 1245 रुपये है दो कि वोल्वो और मर्सेडीज बसों के किराए से भी ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन को फिर से जन शताब्दी नाम से शुरू करने की योजना है। फिर से शुरू करने के बाद इसके किराए में भी कटौती की जा सकती है।