रेलवे परिचालन अनुपात सुधार के साथ 96.96 प्रतिशत तक पहुंच सकता है : सलेचा
By भाषा | Updated: February 1, 2021 23:52 IST2021-02-01T23:52:39+5:302021-02-01T23:52:39+5:30

रेलवे परिचालन अनुपात सुधार के साथ 96.96 प्रतिशत तक पहुंच सकता है : सलेचा
नयी दिल्ली, एक फरवरी रेलवे बोर्ड के सदस्य नरेश सलेचा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से जुड़ी बाधाओं के बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक रेलवे परिचालन अनुपात सुधार के साथ 96.96 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
परिचालन अनुपात का अर्थ होता है कि रेलवे एक रुपये कमाने के लिये कितनी राशि खर्च करता है।
सलेचा ने कहा, ''यह 2019-20 के संशोधित अनुमान 98.36 प्रतिशत से कम है।''
उन्होंने कहा, ''मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत में पेंशन देनदारी के लिये 53,169 करोड़ रुपये का बजट था। हालांकि संशोधित अनुमान 523 करोड़ रुपये रहा है क्योंकि रेलवे ने इस खर्च को कम करने के लिये वित्त मंत्रालय के साथ व्यवस्था कर ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।