ट्रेन के पीछे दौड़कर बच्चे को दूध पहुंचाने वाले CRPF जवान की पीयूष गोयल ने की तारीफ, कहा- उसैन बोल्ट को पछाड़ा

By प्रिया कुमारी | Updated: June 5, 2020 14:56 IST2020-06-05T14:56:49+5:302020-06-05T14:56:49+5:30

भोपाल रेलवे स्टेशन पर 6 महीने की बच्ची को दूध पहुंचाने वासे सीआपीएफ जवान इंदर अपने नेक काम के लिए खूब चर्चा में हैं। रेल मंत्री पियूष गोयल भी उनके इस काम के मुरीद हो चुके हैं।

Railway Minister Piyush Goyal happy with the work of CRPF Jawan Inder said ailways left Usain Bolt behind | ट्रेन के पीछे दौड़कर बच्चे को दूध पहुंचाने वाले CRPF जवान की पीयूष गोयल ने की तारीफ, कहा- उसैन बोल्ट को पछाड़ा

CRPF जवान के नेक काम से खुश हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल (file-photo)

Highlightsसीआरपीएफ जवान इंदर यादव की रेल मंत्री ने की तारीफ, ऐथलीट उसैन बोल्ट से की तुलनारेल मंत्री ने सीआरपीएफ जवान इंदर को ईनाम देने की भी घोषणा की है।

कुछ दिन पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक सीआरपीएफ जवान ने एक महिला की 6 महीने की बेटी को चलती ट्रेन के साथ भागते हुए दूध का पैकेट पहुंचाया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद ये वीडियो वायरल हो गया है। हर तरफ उनके इस काम की तारीफ हो रही है। इस नेक काम के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल भी इस जवान के मुरीद हो गए हैं।

पीयूष गोयल ने सीआरपीएफ जवान इंदर यादव को सम्मान देने की घोषणा की है। साथ ही इंदर की तारीफ करते हुए कहा कि एक हाथ में राइफल और एक हाथ में दूध देखिये किस तरह भारतीय रेलवे ने उसैन बोल्ट को पछाड़ा। और अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने ये वीडियो शेयर भी किया है।

सोशल मीडिया पर भी इंदर की खूब चर्चा हो रही है। साफिया नाम की महिला जिसकी बेटी को दूध का पैकेट इस जवान ने पहुंचाया था, उसने भी खुद घर पहुंच कर धन्यवाद कहा था।

क्या था पूरा मामला

बीते दिनों कर्नाटक के बेलगांव से गोरखपुर के लिए श्रमिक ट्रेन जा रही थी। ट्रेन में साफिया और उसकी तीन माह की बच्ची के लिए दूध का पैकेट लेना भूल गई, रास्ते में जिन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो साफिया ने दूध खरीदना चाहा लेकिन किसी कारण साफिया को दूध नहीं मिला। 

6 महिने की बच्ची भूख से बिलखती रही साफिया अपनी बेटी को मजबूरी में बिस्किट में पानी मिलाकर खिलाती रही, कुछ देर बाद श्रमिक ट्रेन भोपाल पहुंची। यहां पर भी साफिया दूध के लिए गुहार लगाती रही, इसी बीच स्टेशन पर तैनात एक सीआरपीएफ के जवान इंदर की नजर साफिया पर पड़ी, जवान ने तुरंत ही साफिया के लिए दूध की व्यस्था की, लेकिन जैसी ही जवान उसके पास पहुंचा ट्रेन खुल चुकी थी, ट्रेन की रफ्तार के साथ जवान ने भी दौड़ लगा दी उसके एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में दूध का पैकेट था। किसी तरह जवान ने खिड़की से दूध का पैकेट थमा दिया। 

Web Title: Railway Minister Piyush Goyal happy with the work of CRPF Jawan Inder said ailways left Usain Bolt behind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे