अंतरिम बजट में शुक्रवार को रेलमंत्री और वित्तमंत्री का अतिरिक्त प्रभार देख रहे पियूष गोयल ने भारतीय रेलवे के लिए 64 हजार 587 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने रेलवे को सबसे सुरक्षित, तेज और बेहतर बनाने पर जोर देने के साथ ही मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में ब्राडगेज नेटवर्क पर पूरे देश में मानव रहित क्रासिंग खत्म हो गई है. उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत देश में पहली बार बनी इंजन रहित स्वचालित वंदेमातरम सेमी हाई स्पीड ट्रेन को सरकार की उपलब्धि बताते हुए ध्यान खींचा.
गोयल ने कहा कि पिछले पांच सालों में रेल पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में पहुंची है और अरुणाचल पहली बार रेलवे के नक्शे पर आया है. मेघालय त्रिपुरा और मिजोरम को भी रेल सेवा का लाभ मिला है।लोकसभा चुनाव को देखते हुए शायद इस बार रेल बजट 2019 में किसी भी तरह से रेल किराए में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई है. बता दें 2017 के बाद से ही रेल बजट अलग से पेश होना बंद हो गया है.