हरियाणा में अवैध मादक पदार्थ पुनर्वास केन्द्रों पर छापेमारी की जा रही है: मंत्री

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:22 IST2021-06-27T21:22:31+5:302021-06-27T21:22:31+5:30

Raids are being conducted at illegal drug rehabilitation centers in Haryana: Minister | हरियाणा में अवैध मादक पदार्थ पुनर्वास केन्द्रों पर छापेमारी की जा रही है: मंत्री

हरियाणा में अवैध मादक पदार्थ पुनर्वास केन्द्रों पर छापेमारी की जा रही है: मंत्री

चंडीगढ़, 27 जून हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रविवार को कहा कि राज्य में अवैध मादक पदार्थ पुनर्वास केन्द्रों में छापेमारी की जा रही है और पानीपत जिले में ऐसी ही कार्रवाई में 37 नशे के आदियों को मुक्त कराया गया है।

यादव ने कहा कि जिले के एक गांव में अवैध तरीके से नशा मुक्ति केन्द्र चल रहा था।

उन्होंने कहा, ''इस केंद्र में नशा पीड़ितों को रोके जाने की जानकारी मिली थी। इस संबंध में स्थानीय अपर उपायुक्त की अगुवाई में एक टीम गठित कर छापेमारी करके 37 नशाखोरों को मुक्त कराया गया और उन्हें इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अवैध मादक पदार्थ पुनर्वास केन्द्रों पर छापेमारी की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि पुनर्वास केंद्र के खिलाफ पानीपत के मॉडल टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया है। यादव ने कहा कि बिना सरकार की अनुमति के ऐसे केंद्र चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के आदी लोगों के इलाज के लिए फिलहाल करीब 104 पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन केंद्रों के संचालकों को नियमानुसार शासन से प्रमाण पत्र लेना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids are being conducted at illegal drug rehabilitation centers in Haryana: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे