राहुल का सरकार पर निशाना: अनाज की बर्बादी गरीबों से चोरी करने की तरह है
By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:13 IST2021-08-11T20:13:28+5:302021-08-11T20:13:28+5:30

राहुल का सरकार पर निशाना: अनाज की बर्बादी गरीबों से चोरी करने की तरह है
नयी दिल्ली, 11 अगस्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अन्न की बर्बादी गरीबों से चोरी करने की तरह है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खबर साझा की जिसमें कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकारी अनाज भंडारों में 406 करोड़ रुपये के अन्न की बर्बादी हुई है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अन्न की बर्बादी करना गरीबों से चोरी करने की तरह है।’’
खाद्य, उपभोक्ता मामले और जन वितरण मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए की अन्न की बर्बादी नहीं हो और इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।