राहुल का आरोप: सरकार की योजना भारत की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों’ के हवाले करने की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 19:51 IST2021-02-01T19:51:34+5:302021-02-01T19:51:34+5:30

Rahul's charge: Government's plan to hand over India's assets to its capitalist friends | राहुल का आरोप: सरकार की योजना भारत की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों’ के हवाले करने की

राहुल का आरोप: सरकार की योजना भारत की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों’ के हवाले करने की

नयी दिल्ली, एक फरवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद आरोप लगाया कि सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को ‘अपने पूंजीपति मित्रों’ को सौंपने की है।

उन्होंने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध का हवाला देते हुए सवाल किया कि आखिर रक्षा बजट में बढ़ोतरी क्यों नहीं की गई?

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई। मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।’’

कांग्रेस नेता ने बजट पेश किए जाने से पहले कहा था कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा था, “बजट -2021 में एमएसएमई, किसानों और कामगारों की मदद की जानी चाहिए ताकि रोजगार का सृजन हो सके । कांग्रेस नेता ने कहा, “लोगों का जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाए । सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और हमारे सैनिकों की हत्या कर दी। आखिर रक्षा बजट में बढ़ोतरी क्यों नहीं की गई?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। इसमें सरकार ने देश में बुनियादी अवसंरचना के सृजन के जरिए आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2021-22 में पूंजीगत व्यय को 34.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से वित्त वर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके साथ ही कोरोना के टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul's charge: Government's plan to hand over India's assets to its capitalist friends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे