राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:20 IST2021-07-30T22:20:32+5:302021-07-30T22:20:32+5:30

राहुल ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, 30 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह महंगाई मोदी सरकार की ‘अंधाधुंध कर वसूली’ है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं!’’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।