राहुल को कुम्भ में जाना चाहिए और अपने दादा की कब्र पर मोमबत्ती जलाना चाहिए : उप मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: January 3, 2019 10:54 PM2019-01-03T22:54:28+5:302019-01-03T22:54:28+5:30

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी 2001 के महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) गयी थीं ।

Rahul should go to Kumbh and burn candle on his grandfather's grave: UP Deputy chief minister | राहुल को कुम्भ में जाना चाहिए और अपने दादा की कब्र पर मोमबत्ती जलाना चाहिए : उप मुख्यमंत्री

राहुल को कुम्भ में जाना चाहिए और अपने दादा की कब्र पर मोमबत्ती जलाना चाहिए : उप मुख्यमंत्री

Highlightsलोकसभा के सदस्य रह चुके फिरोज गांधी को इलाहाबाद में पारसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था । भाजपा सरकार ने अब इसका नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है ।राजस्थान के पुष्कर स्थित एक मंदिर में पिछले साल 26 नवंबर को राहुल गांधी को पूजा कराने वाले एक पुजारी ने दावा किया था कि ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका गोत्र दत्तात्रेय है ।’’ 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरूवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेले में जाना चाहिए और दादा फिरोज गांधी की कब्र पर मोमबत्ती जलानी चाहिए ।

शर्मा, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कुम्भ मेले में आने का न्यौता देने यहां आये थे । यह मेला 15 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से आग्रह करूंगा कि वह कुम्भ मेला आयें । संभवत: उनका गोत्र भी दत्तात्रेय है ।’’ 

उनसे यह पूछा गया था कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार विश्व के इस सबसे बड़े धार्मिक जलसे में क्या राहुल गांधी को भी बुलाएगी ।

शर्मा ने कहा, ‘‘जो लोग कुम्भ में आते हैं वह परंपराओं का पालन करते हैं । पुजारी मंत्रोच्चार करता है और मेले में अनुष्ठान करता है । इसके बाद आपको अपना जनेऊ निकालना होता है और पूर्वजों की याद में दान देना होता है ।" 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को भी यह सब करने की सलाह दी ।

गौरतलब है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी 2001 के महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) गयी थीं ।

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रयाग में उनके आदरणीय दादा फिरोज जहांगीर खान ऊर्फ गांधी की कब्र है । मैं उनसे आग्रह करूंगा कि उन्हें वहां जाना चाहिए ।’’ 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह (राहुल) उस स्थान पर कभी नहीं गए हैं । उन्हें कब्र पर जाना चाहिए और वहां एक मोमबत्ती जलानी चाहिए । इससे उन्हे शांति मिलेगी ।’’ 

लोकसभा के सदस्य रह चुके फिरोज गांधी को इलाहाबाद में पारसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था । भाजपा सरकार ने अब इसका नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है ।

राजस्थान के पुष्कर स्थित एक मंदिर में पिछले साल 26 नवंबर को राहुल गांधी को पूजा कराने वाले एक पुजारी ने दावा किया था कि ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका गोत्र दत्तात्रेय है ।’’ 

इसके बाद राहुल गांधी के पूर्वजों को चर्चा में ला दिया क्योंकि उनके दादा फिरोज गांधी पारसी समुदाय के थे।

Web Title: Rahul should go to Kumbh and burn candle on his grandfather's grave: UP Deputy chief minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे