भारत बचाओ रैली में राहुल बोले- नहीं मांगूंगा माफी, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2019 13:24 IST2019-12-14T13:19:07+5:302019-12-14T13:24:06+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मुझसे बीजेपी नेता माफी मांगने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।

Rahul said at the Bharat Bachao Rally- I will not apologize, my name is Rahul Gandhi not savarkar | भारत बचाओ रैली में राहुल बोले- नहीं मांगूंगा माफी, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है

भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी

Highlights कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली आयोजित कर रही है।राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मुझसे बीजेपी नेता माफी मांगने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। गौरतलब है कि कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली आयोजित कर रही है। इस रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है।

राहुल गांधी ने कहा, 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई बोलने के लिए कभी माफी नहीं मागूंगा। न कोई कांग्रेस वाला मांगेगा। माफी नरेंद्र मोदी को देश से मांगनी है, उनके असिस्टेंट अमित शाह को देश से माफी मांगनी है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'आज जीडीपी ग्रोथ 4% है, वह भी तब जब उन्होंने (बीजेपी) जीडीपी को मापने का तरीका बदल दिया। अगर जीडीपी को पुराने तरीके से मापा जाए तो यह सिर्फ 2.5% होगा।'

राहुल ने कहा, 'इस देश को डराया जा रहा है। कांग्रेस वाला किसी से नहीं डरता। मैं उन लोगों से कह रहा हूं जो सरकारी दफ्तरों में बैठे हैं। मीडिया में बैठे हैं। उनसे कहना चाहता हूं कि डरो मत। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। '

अन्य नेताओं के भाषण की बड़ी बातें

- प्रियंका गांधी ने कहा कि आज हर बस स्टॉप..हर अखबार में दिखता है 'मोदी है तो मुमकिन है'। असलियत यह है कि बीजेपी है तो 100 रुपये किलो प्याज मुमकिन है। बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है। बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है।

- प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो। अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।

- पी चिदंबरम ने कहा 6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की इकॉनमी को बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है 'अच्छे दिन आने वाले हैं'।

Web Title: Rahul said at the Bharat Bachao Rally- I will not apologize, my name is Rahul Gandhi not savarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे