लाइव न्यूज़ :

"राहुल राजनीति छोड़ दो...", विपक्ष की बैठक के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी को 'देवदास' बताते हुए किया पोस्टर वार

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2023 13:26 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के पटना पहुंचे।

Open in App
ठळक मुद्देविपक्ष की बैठक से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है राहुल गांधी को बीजेपी ने देवदास बताया

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को दिखाते हुए तमाम विपक्षी पार्टियां आज पटना में बैठक कर रही है। केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए रणनीति तैयार करने वाली है लेकिन इससे पहले बीजेपी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए पोस्टर वार शुरू कर दिया है।

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर पोस्टर वार का अद्भूत नजारा देखने को मिला।

दरअसल, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 'वास्तविक जीवन के देवदास' के रूप में मजाक उड़ाते हुए पोस्टर लगाए गए। राहुल गांधी को देवदास के रूप में दिखाने वाला पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर में राहुल गांधी को फिल्म देवदास में बोला गया ऐतिहासिक डायलॉग को फिर से राजनीतिक रंग देकर दिखाया गया है। 

पोस्टर में एक ओर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगी है वहीं, उसके साथ लिखा है, ''ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वो दिन दूर नहीं जब सब मिल गए कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो।" 

पोस्टर में फिल्म देवदास के रील देवदास शाहरूख खान को दिखाया गया है वहीं, असली देवदास के रूप में राहुल गांधी को दर्शाया गया है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के पटना पहुंचे, जिसका उद्देश्य भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आम सहमति बनाना था।

बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाना है और वे सभी मिलकर लड़ेंगे। बिहार के पटना में विपक्ष की बैठक के लिए निकलते समय खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम सभी बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है।"

विपक्ष की बैठक पर बीजेपी का तंज 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।

"नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं पटना माई, बारात में तो दूल्हा भी होता है।" , पीआर क्या बारात का दूल्हा कौन है? (नीतीश कुमार पटना में 2024 के चुनाव के लिए बारात की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन दूल्हा (पीएम दावेदार) कौन है। हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है।''

बता दें कि विपक्षी एकता बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आम सहमति बनाना है।

बैठक से पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल थे।

टॅग्स :राहुल गांधीBihar BJPजेडीयूपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें