'भ्रष्ट मानसिकता पर घिन आती है', कोरोना जांच किट में मुनाफाखोरी पर भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग

By भाषा | Published: April 27, 2020 01:39 PM2020-04-27T13:39:52+5:302020-04-27T13:39:52+5:30

देश भर में कोरोना वायरस से 872 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 27892 केस हैं। जिसमें से 20835 एक्टिव केस, 6184 लोग हुए ठीक हुए हैं।

Rahul Gandhi's Message To PM Modi On COVID-19 Tests on Clear Bottleneck | 'भ्रष्ट मानसिकता पर घिन आती है', कोरोना जांच किट में मुनाफाखोरी पर भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग

'भ्रष्ट मानसिकता पर घिन आती है', कोरोना जांच किट में मुनाफाखोरी पर भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन से आयात की कई किट पर ‘मुनाफाखोरी’ के दावे वाली खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए।देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।’’

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को बेची गई चीन से आयातित कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट में बहुत मोटा मुनाफा कमाया गया है। इस किट की भारत में आयात लागत 245 रुपये ही है, लेकिन इसे आईसीएमआर को 600 रुपये प्रति किट बेचा गया है, यानी करीब 145 फीसदी का मोटा मुनाफा वसूला गया।

Web Title: Rahul Gandhi's Message To PM Modi On COVID-19 Tests on Clear Bottleneck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे