मेघालय में राहुल गांधी ने की पहली चुनावी रैली, तृणमूल को भाजपा की बी टीम बताया

By शिवेंद्र राय | Published: February 22, 2023 06:06 PM2023-02-22T18:06:25+5:302023-02-22T18:07:42+5:30

मेघालय में राहुल गांधी की ये पहली चुनावी रैली थी। इस मौके पर राहुल भाजपा से साथ-साथ ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर भी हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने तृणमूल को भाजपा की बी टीम बताया।

Rahul Gandhi's first election rally in Meghalaya, termed Trinamool as BJP's B team | मेघालय में राहुल गांधी ने की पहली चुनावी रैली, तृणमूल को भाजपा की बी टीम बताया

मेघालय में राहुल गांधी ने की पहली चुनावी रैली

Highlightsमेघालय में राहुल गांधी ने की पहली चुनावी रैलीममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर दिखे राहुलकहा- मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए

शिलॉंग: मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी भाजपा से साथ-साथ ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर भी हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने तृणमूल को भाजपा की बी टीम बताया।

राहुल गांधी ने कहा, "आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं। वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए।"

भारतीय जनता पार्टी और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा,  "मैंने संसद में भाषण दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने उनसे अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें पीएम मोदी, अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।"

मेघालय में राहुल गांधी की ये पहली चुनावी रैली थी। इस मौके पर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के सरनेम का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि वह नेहरू सरनेम रखने में शर्माते हैं। राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझसे एक सवाल किया और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि पीएम मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं।" 

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मेघालय में एक रैली को संबोधित किया। ममता ने कहा,  "टीएमसी मेघालय का विकास कर सकती है। इस सरकार को बदलो, यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं, इलाज के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं, कोई विकास नहीं, लेकिन घोटाला है।"

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर सीएए और एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देगी। बता दें कि मेघालय में वोटिंग 27 फरवरी को होगी और परिणाम 2 मार्च को आएंगे।

Web Title: Rahul Gandhi's first election rally in Meghalaya, termed Trinamool as BJP's B team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे