राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने थमाया नोटिस

By रुस्तम राणा | Published: March 27, 2023 06:14 PM2023-03-27T18:14:06+5:302023-03-27T18:28:54+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगले को खाली करना होगा। राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में लंबे समय से रह रहे हैं। 

Rahul Gandhi will have to vacate the government bungalow by April 22, Lok Sabha Housing Committee served notice | राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने थमाया नोटिस

राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने थमाया नोटिस

Highlightsराहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में लंबे समय से रह रहे हैंनोटिस के मुताबिक उन्हें 22 अप्रैल तक सरकारी बंगले को खाली करना होगासंसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा आवास समिति ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। एएनआई सूत्र के मुताबिक कांग्रेस नेता को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगले को खाली करना होगा। कांग्रेस नेता 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में लंबे समय से रह रहे हैं। 

गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को 'मोदी सरनेम' से संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि केरल की लोकसभा सीट वायनाड से सांसद की अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। अधिसूचना के अनुसार, कांग्रेस नेता को संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।

वहीं लोकसभा सांसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधामंत्री मोदी पर हमलावर हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर पूछा है कि पूछा, प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब, आखिर इतना डर क्यों?

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "एलआईसी की पूंजी, अडानी को! एसबीआई की पूंजी, अडानी को! ईपीएफओ की पूंजी भी अडानी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?"

Web Title: Rahul Gandhi will have to vacate the government bungalow by April 22, Lok Sabha Housing Committee served notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे