राहुल गांधी दो सीटों से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, उत्तर के अमेठी के साथ दक्षिण के वायनाड पर भी दांव

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 31, 2019 11:20 AM2019-03-31T11:20:38+5:302019-03-31T12:56:54+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी घोषणा की।

Rahul Gandhi will also contest from Wayanad in Kerala beside Amethi, top things to know | राहुल गांधी दो सीटों से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, उत्तर के अमेठी के साथ दक्षिण के वायनाड पर भी दांव

राहुल गांधी दो सीटों से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, उत्तर के अमेठी के साथ दक्षिण के वायनाड पर भी दांव

Highlightsराहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगेअमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी चुनौती दे रही हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी घोषणा की। सुरजेवाला ने कहा, 'अमेठीराहुल गांधी की कर्मभूमि है। वो अमेठी को छोड़ नहीं सकते। इसके साथ-साथ दक्षिण भारत का भी उत्तर से एक सांस्कृतिक रिश्ता रहा है।'

उन्होंने कहा, 'केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से मांग आई कि राहुल गांधी दूसरी सीट से लड़ें। राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वायनाड सीट तीनों दक्षिण भारत के राज्यों को जोड़ने वाली संसदीय सीट है। एक तरह से तीनों प्रांतों का प्रतिनिधित्व वायनाड का संसदीय क्षेत्र करता है।'

अगर दोनों सीट जीतते हैं तो कौन-सी सीट छोड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि जो भविष्य के गर्भ में उस पर अभी बात करना मुनासिब नहीं। 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी राहुल गांधी पूरे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।


क्या राहुल गांधी अमेठी में जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं? इस सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी ने क्यों दो सीट से चुनाव लड़ा था? क्या वो गुजरात में आश्वस्त नहीं थे। ये सवाल ही बचकाना है। स्मृति ईरानी हार की हैट्रिक लगाएंगी।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Congress president Rahul Gandhi will contest the Lok Sabha elections from two seats. On Sunday, senior Congress leader A. K. Antony and Congress spokesperson Randeep Surjewala announced this. Rahul Gandhi will contest from Wayanad, Kerala.


Web Title: Rahul Gandhi will also contest from Wayanad in Kerala beside Amethi, top things to know