राहुल गांधी शुक्रवार को राजस्थान में किसान सम्मेलनों को संबोंधित करेंगे
By भाषा | Updated: February 7, 2021 20:18 IST2021-02-07T20:18:14+5:302021-02-07T20:18:14+5:30

राहुल गांधी शुक्रवार को राजस्थान में किसान सम्मेलनों को संबोंधित करेंगे
जयपुर, सात फरवरी कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी शुक्रवार को राजस्थान में किसान सम्मेलनों को संबांधित करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने इसकी जानकारी दी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी 12 फरवरी को दोपहर 11 बजे हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तथा दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर के पदमपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर डोटासरा ने रविवार को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रमुख कांग्रेसजनों और विभिन्न किसान प्रतिनिधियों तथा किसानों से मुलाकात कर उनकी बैठक ली।
डोटासरा के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून युसुफ तथा राजकुमार चौहान भी मौजूद रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।